Skip to main content

10 day MBA Program (Absolutely Free) By Dr Vivek Bindra

 10 day MBA Program By Dr Vivek Bindra 


Kya hai 10-Day MBA Program?


भारत के 10 मिलियन लोगो को बिजनेस करने और बड़ा बनाने के लिए मदद करने का यह इनिशिएटव है. 

जिसमे 10 दिनों में आपको बिजनेस शुरू करने से बड़ा करने तक सभी जरूरी चीज सिखाई जाएगी और सिखायेंगे खुद Dr Vivek Bindra.

10 Day MBA Program Kon kar sakta hai? 

यह प्रोग्राम वो साभि लोग कर सकते है जो बिजनेस करना चाहते है, कर रहे है या जो लोग अपने अंदर skill development चाहते है ताकि Business अच्छा कर पाए या जहा Job कर रहे है वहा उनको skill के basis पर अच्छी प्रमोशन वगैर  मिल पाए.

10 Day MBA Program के लिए कैसे करे रजिस्टर? HOW TO REGISTER FOR 10 DAY MBA PROGRAM? 

10 day MBA Program के रजिस्टर करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे 
  1. Link पर क्लिक करे - 
  2. अपनी डिटेल्स fill करे जैसे नाम, नंबर, मेल आईडी, आप क्या करते है? आप क्या करना चाहते है? 
  3. वेरिफाई करे - रजिस्ट्रेशन कोड जो आपके फोन पर आएगा 
  4. सबमिट बटन पर क्लिक करे 
  5. App download जरूर करे

 10-Day MBA Program में क्या क्या सीखने को मिलेगा? – 10 day MBA Learning Schedule Curriculum?


Day 1 - 8P's । How to start a Startup? नया बिजनेस शुरू कैसे करे

  • Office setup for freelancers
  • Priority Management
  • Contracts and Paperwork
  • Customer Profiling

  • Customer Acquisition
  • Technology for Speed and Scale


Day 2 - Market Research & Product Development
नया प्रोडक्ट या सर्विस कैसे तयार करे? जरूरी research kaise करे?
  • Need and Types of Market Research
  • VRIO Framework
  • Design Thinking Frameworks
  • Litmus Test
  • Case Studies on Consumer Behaviour
  • Bait & Hook – Recurring Revenue Model

Day 3 - Strategy (Business की स्ट्रेटजी कैसे बनाएं?)

  • Leadership in Pipeline

  • Scoreboard Stratey

  • Issue Based Strategy
  • Scenario Analysis
  • McKinsey 7S Framework
  • Competitive Collaboration Strategy

Day 4 - Marketing (कम खर्च में बिजनेस का प्रचार कैसे करे?

  • Guerilla Marketing
  • Value Edge Marketing
  • Ambush Marketing
  • Creative Business Cards, Packaging, Bags
  • Social Trust Marketing
  • Ambient – Experimental – Reciprocation Marketing

Day 5 - Personality Development & Communication Skills

  • Coherent Theme and Central Message
  • Use Analogies and Metaphors
  • Comparable and Reference Point
  • C-3 Conviction > Confidence > Contagious
  • Follow the ‘Rule of 3’
  • ABCDE Approach of Content Creation

Day 6 - Sales
Sales Strategy

  • Sales Closing Techniques
  • Discounts and Schemes
  • Marketing Communication
  • Organizational Strategy
  • Customer Service

Day 7 - Human Resources (HR)

  • Employee Retention Strategies
  • Succession Planning
  • Managerial Efficiency Tools for Onboarding Process
  • Job Description
  • ESOP as a Retention Tool
  • Employee Efficiency with KRA and KPI



Day 8 - Productivity Multiplier

  • Warren Buffet’s 2 List Strategy
  • Time Blocking, Time Boxing, Time Batching
  • Checklist Manifesto
  • Richard Branson’s 3 Steps to Delegation
  • Parkinson Law Technique
  • Priority Scoring



Day 9 - Business Operations & Expansion

  • Franchisee Model
  • Cost Benefit Analysis
  • Distribution Network
  • Off Season Sales
  • Lateral – Vertical – Horizontal Expansion
  • Geographical Expansion



Day 10 - Execution Frameworks

  • Speed of Implementation
  • Product Positioning & Value Proposition
  • Personal Leadership
  • Adopting Change
  • Execution Excellence
  • Improve your Touchpoint



10-Day MBA Program में क्या-क्या मिलेगा?


  • डिजिटल मैनुअल (पीडीएफ) , जोकि पूरे करिकुलम में आपको गाइड करेगा। Printable Colored Manual 

  • आपकी लर्निंग और प्रोग्रेस को ट्रैक करने के लिए प्रोग्रेस बार।

  • डिस्कशन बोर्ड, जिसमें आप अपने बैचमेट्स के साथ लर्निंग के बारे में इंटरैक्ट कर पाएंगे।

  • लीडरबोर्ड 
  1. 75% अटेंडेंस और 75% मार्क्स लाने पर सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट।
  2. 50% से ज्यादा अटेंडेंस होने पर सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन।

  • 10 Days डिजिटल लाइव क्लासेस



Important Note - आप लाइव सेशन बीच में छोड़ नही सकते अगर मिस किया तो दोबारा अटेंड करने नही मिलेगा, re- register करके अटेंड करने के लिए fees* है.




Comments

Popular Blog posts

Get Ready for Success: Enroll in the Diploma in Entrepreneurship Program by Dr Vivek Bindra

Kya hai Billionaire Blueprint?  Complete details about Diploma in Entrepreneurship भारत में पहली बार, बिलियनेयर बिजनेस टायकूंस सीधे छात्रों और जो बिजनेस करना चाहते है उनको सिखाएंगे और सफलता दिलाएंगे। बड़ा बिजनेस के संस्थापक और सीईओ डॉ. विवेक बिंद्रा द्वारा नई प्रोग्राम शुरू किया गया है, जिसकी शुरूवात नितिन गडकरी और जया किशोरी, मिस्टर विवेक ओबेरॉय आदि की मौजूदगी में हुआ है। इस प्रोग्राम का मुख्य ध्यान उद्यमी मस्तिष्क को निर्माण करने पर है। बिलियनेयर ब्लूप्रिंट नामक इस प्रोग्राम को पूरा करने के बाद, आप किसी भी स्टार्टअप व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं या फिर एक अच्छी पैकेजड नौकरी भी कर सकते हैं। इस  प्रोग्राम की प्रवेश प्रक्रिया बहुत सरल है। एडमिशन साल भर में स्वीकार किए जाते हैं, लेकिन नए बैच जनवरी और जुलाई में शुरू होंगे। इस प्रोग्राम को आप "बड़ा बिजनेस कम्युनिटी ऐप" के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रोग्राम 1 साल का है और दो सेमेस्टर में विभाजित है। यहां हम आपको डिप्लोमा प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। यह डिप्लोमा GLA यूनिवर्सिटी के माध्यम से डिलीवर किया जाए...

Business Consultant का ब्रह्मास्त्र है यह एक App। जानिए क्या है खास?

Bada business Tech support for the IBCs Bada Business provides all the technology support to their Mini Franchiser's called IBC's Bada Business के मिनी फ्रेंचाइजी - IBC बनने पर दिए जाने वाले one app में ही आपका पूरा बिजनेस मैनेज होता है.  नीचे दिए स्क्रीनशॉट से आप one app का interface देख पाएंगे और नीचे दिए डिटेल्स को पढ़कर समझ भी सकते है. • Target - आप अपना खुदका टारगेट खुद सेट कर सकते है क्योंकि जब लक्ष्य सामने होता है तो उसे पाने की जिद भी आ ही जाती है • AIR - आप अपनी ऑल इंडिया रैंक चेक कर सकते है  • Pending - में आपका कितना कमाया और अपने खुदके टारगेट का कितना पैसा कमाना बाकी है दिखता है  • Achieved - इसमें आपको अपने टारगेट से कितना रेवेन्यू आपने अचीव किया यह भी दिखता है. • scorecard - आपको बड़ा बिजनेस में आपका स्कोरकार्ड भी बनाकर दिया है जिससे आपको पता चलते रहे की आपने कितना काम किया है और कितना कमाया है   स्कोरकार्ड में आपको आपका effort score क्या रहा, Leads कितनी है आपके पास, Talktime कितना हुआ (कितना समय आपके कस्टमर को आपने दिया, content marketing क...

Know Your IBC. Verify your IBC.

 बड़ा बिजनेस अपने ग्राहकों के लिए यह सुविधा लेकर आया है की अब वो अपने साथ कनेक्टेड IBC की पहचान आसानी ऐसे कर सकते है. कैसे करे पहचान व्यक्ति सही में IBC है या नही?  अगर आप किसी IBC से बात करते है Dr Vivek Bindra के किसी भी कोर्स या प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए और आपको ट्रस्ट नही हो पाता है बात कर रहे व्यक्ति पर तो घबराने के जरूरत नहीं है. अब आप व्यक्ति की पहचान कर पाएंगे की वो IBC है या नही,Dr Vivek Bindra की कंपनी का व्यक्ति है या नही. इन स्टेप्स को फॉलो करे और पता करे IBC सही है या नही. स्टेप 1 - ओपन करे chrome brouser Step 2 - अब गूगल ओपन करे  स्टेप 3 - अब search 🔍 icon पर क्लिक करे और सर्च करे know your IBC  Step 4 पहली वेबसाइट लिंक ओपन करे. लिंक कुछ इस प्रकार रहेगी - https://www.badabusiness.com/know_ibc Step 5 - search 🔍box में अब आपकी जिस व्यक्ति से बात हो रही है उनका नंबर यह डाले और सर्च करे  स्टेप 6 - अपने IBC की पहचान पत्र आपके सामने होगी अब  जिसमे आपको कुछ इस प्रकार इनफॉर्मेशन मिलेगी  Benefits of tool know your IBC यह tool आपको बड़ा बि...