Skip to main content

Business Consultant का ब्रह्मास्त्र है यह एक App। जानिए क्या है खास?

Bada business Tech support for the IBCs


Bada Business provides all the technology support to their Mini Franchiser's called IBC's

Bada Business के मिनी फ्रेंचाइजी - IBC बनने पर दिए जाने वाले one app में ही आपका पूरा बिजनेस मैनेज होता है. 

नीचे दिए स्क्रीनशॉट से आप one app का interface देख पाएंगे और नीचे दिए डिटेल्स को पढ़कर समझ भी सकते है.



Target - आप अपना खुदका टारगेट खुद सेट कर सकते है क्योंकि जब लक्ष्य सामने होता है तो उसे पाने की जिद भी आ ही जाती है

AIR - आप अपनी ऑल इंडिया रैंक चेक कर सकते है 

Pending - में आपका कितना कमाया और अपने खुदके टारगेट का कितना पैसा कमाना बाकी है दिखता है 

Achieved - इसमें आपको अपने टारगेट से कितना रेवेन्यू आपने अचीव किया यह भी दिखता है.


scorecard - आपको बड़ा बिजनेस में आपका स्कोरकार्ड भी बनाकर दिया है जिससे आपको पता चलते रहे की आपने कितना काम किया है और कितना कमाया है 

 स्कोरकार्ड में आपको आपका effort score क्या रहा, Leads कितनी है आपके पास, Talktime कितना हुआ (कितना समय आपके कस्टमर को आपने दिया, content marketing कितनी की, आपको efficiency, attendance, कितने टोकन आए और टोकन से आपको कन्वर्जन आया यह सब दिखाई पड़ता है. नीचे दिए स्क्रीनशॉट को देखकर आप समझ सकते है.


क्या क्या है One App में खास ( Features of Bada Business One App) 


• हम आपको आपका Dashboard बनाकर देते है जिसमे आपको लीड की ट्रेकिंग मिलती है. जैसे की आपके लीड मतलब होनेवाला कस्टमर ने क्या खरीदा, कब कहा webinar देखा , सिर्फ देखा या परचेज करने का प्रयास किया, क्या उसे पेमेंट करने में कोई दिक्कत आ रही है, ऐसे सब ट्रैक होता है डैशबोर्ड में


Knowledge Bank - इसमें वो सारा मैटेरियल होता है जो आपको आपके कस्टमर को देना होता है जानकारी देते समय जैसे विडियोज, flyer, documents, SMS, message format Etc.

Digital Dukan - इसमें आपको आपकी अपनी Personlised वेबसाइट और सभी प्रोडक्ट कोर्सेज के लिए Landing Page बनाकर मिलते है। इसका खर्चा भी कंपनी का होता है आपके लिए हमेशा के लिए फ्री होती है website. 

यह देखने के लिए डिजिटल दुकान पर क्लिक करे 

• फिर आता है Lead Management sections


Creat Lead - आप अपने कस्टमर को यह से रेजिटर करते हुए उनका नाम नंबर लेकर 

Price Grid - इससे आपको सभी कोर्सेज प्रोग्राम की लिस्ट एंड प्राइस पता चलती है

lead summery - इसमें आपको सभी लीड्स का डाटा जेड रिकॉर्ड मिलता है

Payment Link - इस ऑप्शन से एक IBC अपने कस्टमर को पेमेंट लिंक भेज सकता है जो सिक्योर्ड और कस्टमाइज्ड होती है.

YouTube URL - आप यह भी सोच सकते है की IBC को कस्टमर्स कहा से मिलेंगे? यह IBC Kya hai इस ब्लॉग में मैं बता चुका हु पर फिर भी आपको बताता हु, इस बटन से आप Dr Vivek Bindra के यूट्यूब चैनल जिसमे 2 करोड़ लोग Dr Vivek Bindra के विडियोज देखते है. उस चैनल के वीडियो की Traceble लिंक लेते है और शेयर कर सकते है. आपकी लिंक से जितने लोग वीडियो देखेंगे उनकी लीड आपके पास आएंगी या अगर डायरेक्ट खरीदने पर कमिशन आपके खाते में आएगा क्योंकि वीडियो आपके शेयर किया है. मतलब समझ रहे हो इसका , अब खुद Dr Vivek Bindra content बनाएंगे YT पर और कमाओगे IBC's कमाएंगे वीडियो लिंक शेयर करके.

BounCe Back - यह बड़ा बिजनेस & Dr Vivek Bindra ji का फिजिकल 4 घंटे का प्रोग्राम होता है जिसकी वेबसाइट और पेमेंट लिंक इस फोल्डर में आपको मिलती है 

• आगे फिर बना है आपका अपना khata Book



Commission Invoice और कमिशन कितना आया कितने इनवॉइस बनाए यह आप देख सकते है 


फिर आता है learning model section इसमें आपको दिखेगा 


Bada Test option - यह से हर IBC की लर्निंग को ट्रैक किया जाता है वो कितना सीखा है दिन लाइव सेशन होता है जिसको बोलते है Ritimis सेशन यह सेशन सबके लिए कंपलसरी है करना सिवाय IBC के क्योंकि IBC हमारा इंडिपेंडेंट है. लेकिन जो IBC regular attend करते है वो ज्यादा नॉलेज रखते है और ज्यादा कमाते भी है.

self learning - इस फोल्डर से आप खुद अपनी लर्निंग को बेहतर बनाते हो

consulting Sarthi - इससे आप अपने कस्टमर के सवाल का जवाब देते हो प्रोफेशनल जैसे क्योंकि टेक्नोलॉजी आपको बताती है उनके प्रोब्लम का सॉल्यूशन आप शेयर करते हो लोग खरीदते है और कमाते हो. इसके आपको भी अलग अलग प्रोब्लम के समाधान पता चलते है 


learning Sarthi, - यह आपको हेल्प करता है आपके बिजनेस को बड़ा बनाने में, आपको सीखने में और कमाने में गाइड करता है.


Service Sarthi - यह आपके लिए तब काम आता है जब आपको कोई अच्छा suggestion company को देना हो, फीडबैक या कंप्लेंट करनी हो. हमारे यह आपको 24 घंटे में आपके सवाल या कंप्लेंट का जवाब दिया जाता है. 


Sales Support ( Level 2 ) :- यह सपोर्ट आपको तब मिलता है

जब आपका effort score 500 या उससे ज्यादा होता है (ऑफर के अनुसार) तब आपको बड़ा बिजनेस हेड ऑफिस के एक्सपर्ट्स सेल्स टीम मदद करती है सेल्स क्लोजिंग में, पेमेंट लेने में, अगर कस्टमर को आप पर विश्वास नहीं होता हैं तो वह विश्वास दिलाने में Etc और यह सपोर्ट आपको निशुल्क मिलता है जिससे आप की कमाई होगी. 


अब आगे बढ़ते है वन एप में नीचे देखते है तो footer में आपको कुछ icon दिखाई देते है जिसमे से अबतक हमने यूटिलिटी वाला ऑप्शन समझा. अब बाकी फीचर्स भी दिखते है.


My Office - इसमें आपको 9 काम दिए हैं यह 9 काम करने होते है जिसपर बेस्ड होता है आपका स्कोर बोर्ड


Leaderboard - IBC का स्कोरबोर्ड है जहा आपको अपने एरिया या इंडिया के टॉप में कोन कोन लोग हमारे साथ काम करते है यह देखने मिलता है. आपको अपनी rank समझ आती है. टॉप 3 कौनसे IBC (Mini Franchisee), CP ( Master Franchisee) है यह पता चलता है. 


Network - यह वो नेटवर्क नही जो आपने MLM कंपनी का सुना होगा. याहा नेटवर्क मतलब आपके जैसे और लोग क्या कर रहे है, उनकी सक्सेस की कहानी देखनी मिलती है, ताकि आपको इंस्पिरेशन मिले, किसने कितना या कोन कितना कमा रहा है समझ आता है, नए कम्युनिकेशन भी मिलते है बड़ा बिजनेस टीम द्वारा. 


• (DMT) Digital Marketing - यह ऑप्शन आपको 3 लाइन Icon से मिलेगा या नीचे इमेज दर्शाए बटन वन app में मिलेंगी. आज के समय में हर व्यक्ति ऑनलाइन है और अगर आपको बिजनेस बढ़ाना है तो आपको भी ऑनलाइन मार्केटिंग करनी ही होती है, जिसको ही डिजिटल मार्केटिंग बोला जाता है. अब यह करे कैसे, आप बड़ा बिजनेस से भिं करा सकते हो या खुद अलग से अपनी जानपहचान के व्यक्ति से या कोई एजेंसी से कैंपेन रन करा सकते हो. इससे आपके पास इंक्वायरी आती है और आप समाधान देकर पैसा कमाते है । 

हा आपको बड़ा बिजनेस भी ऑफर के अनुसार फ्री और hot paid lead प्रोवाइड करवाता है जो बड़ा बिजनेस के ऑफिशियल चैनल पर आती है.

Lead search 🔍 - यह टूल आपको मदद करता है लीड का status देखने के लिए. जैसे की लीड आपके लिए blocked है या किसी ओर के लिए 

मतलब हुआ अगर आपके पहले से कोई ओर व्यक्ति उस कस्टमर से बात कर रहा है तो वो लीड आपके लिए red colour में रहेगी (blocked for other) और अगर आप बात कर रहे है आपके डिजिटल दुकान से लीड आई है तो आपके लिए ग्रीन में रहेगी मतलब आपके लिए blocked है  (lead blocked for you)


Comments

Popular Blog posts

Get Ready for Success: Enroll in the Diploma in Entrepreneurship Program by Dr Vivek Bindra

Kya hai Billionaire Blueprint?  Complete details about Diploma in Entrepreneurship भारत में पहली बार, बिलियनेयर बिजनेस टायकूंस सीधे छात्रों और जो बिजनेस करना चाहते है उनको सिखाएंगे और सफलता दिलाएंगे। बड़ा बिजनेस के संस्थापक और सीईओ डॉ. विवेक बिंद्रा द्वारा नई प्रोग्राम शुरू किया गया है, जिसकी शुरूवात नितिन गडकरी और जया किशोरी, मिस्टर विवेक ओबेरॉय आदि की मौजूदगी में हुआ है। इस प्रोग्राम का मुख्य ध्यान उद्यमी मस्तिष्क को निर्माण करने पर है। बिलियनेयर ब्लूप्रिंट नामक इस प्रोग्राम को पूरा करने के बाद, आप किसी भी स्टार्टअप व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं या फिर एक अच्छी पैकेजड नौकरी भी कर सकते हैं। इस  प्रोग्राम की प्रवेश प्रक्रिया बहुत सरल है। एडमिशन साल भर में स्वीकार किए जाते हैं, लेकिन नए बैच जनवरी और जुलाई में शुरू होंगे। इस प्रोग्राम को आप "बड़ा बिजनेस कम्युनिटी ऐप" के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रोग्राम 1 साल का है और दो सेमेस्टर में विभाजित है। यहां हम आपको डिप्लोमा प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। यह डिप्लोमा GLA यूनिवर्सिटी के माध्यम से डिलीवर किया जाए...

Know Your IBC. Verify your IBC.

 बड़ा बिजनेस अपने ग्राहकों के लिए यह सुविधा लेकर आया है की अब वो अपने साथ कनेक्टेड IBC की पहचान आसानी ऐसे कर सकते है. कैसे करे पहचान व्यक्ति सही में IBC है या नही?  अगर आप किसी IBC से बात करते है Dr Vivek Bindra के किसी भी कोर्स या प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए और आपको ट्रस्ट नही हो पाता है बात कर रहे व्यक्ति पर तो घबराने के जरूरत नहीं है. अब आप व्यक्ति की पहचान कर पाएंगे की वो IBC है या नही,Dr Vivek Bindra की कंपनी का व्यक्ति है या नही. इन स्टेप्स को फॉलो करे और पता करे IBC सही है या नही. स्टेप 1 - ओपन करे chrome brouser Step 2 - अब गूगल ओपन करे  स्टेप 3 - अब search 🔍 icon पर क्लिक करे और सर्च करे know your IBC  Step 4 पहली वेबसाइट लिंक ओपन करे. लिंक कुछ इस प्रकार रहेगी - https://www.badabusiness.com/know_ibc Step 5 - search 🔍box में अब आपकी जिस व्यक्ति से बात हो रही है उनका नंबर यह डाले और सर्च करे  स्टेप 6 - अपने IBC की पहचान पत्र आपके सामने होगी अब  जिसमे आपको कुछ इस प्रकार इनफॉर्मेशन मिलेगी  Benefits of tool know your IBC यह tool आपको बड़ा बि...