10 day MBA Program By Dr Vivek Bindra Kya hai 10-Day MBA Program? भारत के 10 मिलियन लोगो को बिजनेस करने और बड़ा बनाने के लिए मदद करने का यह इनिशिएटव है. जिसमे 10 दिनों में आपको बिजनेस शुरू करने से बड़ा करने तक सभी जरूरी चीज सिखाई जाएगी और सिखायेंगे खुद Dr Vivek Bindra. 10 Day MBA Program Kon kar sakta hai? यह प्रोग्राम वो साभि लोग कर सकते है जो बिजनेस करना चाहते है, कर रहे है या जो लोग अपने अंदर skill development चाहते है ताकि Business अच्छा कर पाए या जहा Job कर रहे है वहा उनको skill के basis पर अच्छी प्रमोशन वगैर मिल पाए.